इस article में आप पढेंगे, Save Water Slogans in Hindi अर्थात पानी बचाओ के नारे हिन्दी में. नीचे 50 से भी ज्यादा नारे Save Water (पानी बचायो) के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दिए गएँ हैं.
List of Save Water Slogans in Hindi – पानी बचाओ के नारे
1. जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी.
2. पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
3. हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे
4. पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
5. जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जातन.
6. पानी की बरबादी रोकिए । पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए ।।
7. पानी के बिना सूब मुरझा जाता है.
8. पानी बचाए, भविषय बचाए.
9. जल बचाइए । जीवन सवारिये ।।
10. परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए । कम कीमत में पानी बचाइए ॥
11. पानी है अमूल्य । पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य ।।
12. जल बिना जग है सूना । पानी बचाव का प्रयास करो सबकोई दूना ।।
13. जीवन निर्भर है पानी पर, लेकिन कुवा आप पर निर्भर है.
14. वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन ।
15. एक प्यासे के लिए पानी की एक बूँद का महत्त्व सोने की बोरी से ज़्यादा है
16. आमिर या ग़रीब, सभी को पानी चाहिए.
17. हम सभी को पानी ज़रूरत है.
18. जल है तो कल हैं
19. पानी बचाए, ज़िंदगी बचाए.
20. हमारे शरीर को सॉफ पानी की ज़रूरत है.
21. कोशिश करे की पानी के एक एक बूँद को बचाए.
22. पानी है अमूल्य धरती की अमूल्य निधि । जल बचाव से देश होगा समृद्ध ।।
23. पानी को बचाने से दुनिया बचेगी.
24. सब मिलकर करो सहयोग । पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग ।।
25. पानी का कोई विकल्प नही.
26. पानी की समास्या है विकराल । जल वचाव की बनें मिसाल ।।
27. पानी बचाए लेकिन प्यासे ना रहे.
28. जल संरक्षण । धरती का रक्षण ।।
29. जल बिना जीवन नही.
30. पानी बचाइये । पर्यवरण बढाइये ।।
31. इससे पहले की बाहौत देर हो जाए, पानी को बचाए.
32. जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग । जल वचाव मे आपका होगा सहयोग ।।
33. पानी, जिसके लिए लोग मरते है.
34. ग्लास को उतना ही भरे जितना पानी पीना हो.
35. पानी बचाए, क्यूकी वो पेड़ पर नही उगता
36. अगर गिलास मे पानी बचा है तो, उसे पौधे मे दलदे.
37. खुशहाल ज़िंदगी के लिए पानी को बचाए.
38. पानी बिना जीवन नही
39. एक बात कभी न भूलना । पानी कभी व्यर्थ न ढोलना ।।
40. वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए ।
41. पानी बचाए, वो आपको बचाएगा.
42. पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी । पानी की कमी से हालत है बुरी ।।
43. देश को अगर हो बचाना । पानी होगा आपको बचाना ।।
44. हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये
45. जब आप पानी बचाते है तब आप ज़िंदगी बचाते है.
46. बूँद-बूँद से बनता सागर । पानी से होता जीवन उजागर ।।
47. धरती पर ज़िंदगी के लिए समुंदर को बचाए.
48. पानी को यू व्यर्थ ना बहाए, हमारी ज़िंदगी ख़तरे मे है.
49. पानी से है हरियाली । पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली ।।
50. पानी बचाने की पहल । जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल ॥
51. हमे पानी की महत्वता टब तक पता नही चलती जब तक कुवा खाली नही हो जाए.
52. देश मे सुरक्षित हो पानी होगा आपको बचाना ।।
ज़रूर पढ़िए:
- Slogans on Environment in Hindi – पर्यावरण बचाओ के नारे
- Safety Slogans in Hindi – सुरक्षा सम्बंधित नारे
- Rainy Season Essay in Hindi – वर्षा ऋतू पर निबंध
- Poems on Rain in Hindi – वर्षा पर 5 हिन्दी कवितायेँ
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply