Save Money While Shopping Online अर्थात इस article में आप पढेंगे कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसे कैसे बचा सकते हैं.
महंगाई के इस दौर में पूरे महीने भर का बजट संभाल पाना कोई आसान काम नही है।और खासकर के मध्यम वर्गीय लोगो के लिए, जो सुबह से लेकर शाम तक अपने Office में व्यस्त रहते है। इस व्यस्तता के चलते अपनी जरूरतों की चीजों की शॉपिंग भी ठीक प्रकार से नही कर पाते है।
ज्यादातर लोगों के पास इतना समय नही होता है कि वो लोग मार्किट में जाकर खरीदादारी करे। इसी वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है । ऑनलाइन शॉपिंग में रेट और प्रॉडक्ट का सही प्रकार से ज्ञान नही होने के कारण, शॉपिंग वेबसाइटों द्वारा ठगे जाते है। और अपनी कमाई हुईआधी से ज्यादा इन्कम को waste कर देते है।
तो आज हम आपकों ऑनलाइन शॉपिंग में पैसे बचाने के कई तरीको से रूबरू करवायेंगे। जिससे आपका समय और धन बर्बाद होने से बच जाएगा। वो कहावत तो आपने सुनी होगी ‘पैसा बचाया मतलब पैसा कमाया’ तो आप भी ना सिर्फ अपनी कमाई कमाकर करेगें बल्कि हमारे द्वारा बताये गये तरीकों से अगर आप शॉपिगं करेगे तो पैसे बचाकर एक नईतरीके से earning करेंगे।
तो चलिए बताते है आपको कैसे आप आनलाइन शॉपिंग करेंगे।
- Online Sale: सबसे पहले सभी ऑनलाइन शापिंग की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी वेबसाइटों पर ये चैक करों कि जिस प्रॉडक्ट की आप खरीददारी करना चाहते है उसकी डिस्काउंट वाली सेल कहां लगी है।जिस वेबसाइट पर आपकी जरूरत की चीजो पर डिस्काउंट देकर सेल लगी है, वहां से आप शॉपिंग करेंगे तो आपको फायदा होगा।
- Gift Cards: कई वेबसाइटों पर ट्रेफिक लाने और लुभावने के लिए गिफ्ट्स कार्ड्स का एक ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें कोई भी एक चीज के खरीदने पर आप एक बेहतरीन गिफ्ट प्राप्त कर सकते है। तो अगर आप इस गिफ्ट कार्डस मे शॉपिंग करेगें तो आपके पैसो की बचत होगी।
- ब्रांड्स का Comparison: ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले किसी भी सामान का रेट और क्वालिटी या उस सामान की brands को अलग-अलग वेबसाइटों द्वारा कम्पेयर करना चाहिए। किसी दूसरी वेबसाइट पर कम रेट में same क्वालिटी की और same brands की चीजें available होती है तो उसी साइट से शॉपिंग करना आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
- कार्ट का इस्तेमाल: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय cart का इस्तेमाल आवश्यक करना चाहिए। अगर कोई चीज आपको पसन्द आती है और उस वक्त वो चीज मंहगी हो या उस समय आपके बजट से बाहर हो तो , उसे Cart में ऐड कर दो। और फिर उसका प्राइस कम होने का इन्तजार करें।इससे भी डिस्काउंट मिल सकता है।
- कूपन्स का इस्तेमाल: जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब हमें कई कंपनियों द्वारा कूपन दिए जाते है।जैसे किसी भी चीज को खरीदने पर एक कूपन मिलेगा, या फिर मेल या मैसेज द्वारा भी हमें कूपन मिलते है।या फिर आप मशहूर कूपन साइट जैसे की Couponwaale इस्तेमाल कर सकते है| जहा आप हर तरह की शॉपिंग करते वक़्त कूपन इस्तेमाल करके पैसा बचा सकते हे | तो उस कूपन पर खरीददारी करते है तो हमें कई चीजे सस्ती मिलती है
- Cash Back: ऑनलाइन शापिंग करते समय हमें सबसे खासा ध्यान उस प्रॉड्क्ट पर रखना चाहिए जिस पर कंपनी कैश बैक का प्लान दे रही हो।ये हमारी बचत के लिए सबसे ज्यादा फायेदमंद है।कई बार नई कंपनियां अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए 50 से 70 प्रतिशत कैश बैक का ऑफर देती है।जो हमारे लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
- अलग अलग बैंक के कार्ड्स के इस्ते माल से डिस्काउंट:ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका ये है कि अलग अलग बैंकों के द्वारा Payment भुगतान करना । जिससे हमारी 20 से 30 प्रतिशत बचत हो जाएगी।कई Ecommerce वेबसाइटों का कई बैंको से टाइ अप होता है। जिससे particular किसी एक Bank से शॉपिंग करेंगें, जैसे डेबिट कार्ड से भुगतान करना या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना तो आपकों किसी भी प्रॉडक्ट कम रेट का स्पेशल ऑफर भी दिया जा सकता है या कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 10 या 20 प्रतिशत छूट का ऑफर दिया जाता है।
- सोशलमीडिया – इंडिया में सबसे ज्यादा शॉपिंग ब्रैन्ड्स सोशल नेटवर्क पर एक्टिव होता है। अगर आप सोशल मीडिया यानि कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो इन ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर के पेजस् को Visit करना चाहिए।
क्योंकि कई बार ये शॉपिंग कम्पनियां कुछ ना कुछ ऑफर्स अपने सोशल पेजों पर अपडेट करती रहती है।इससे आप अच्छी से अच्छी डील ले सकते है। साथ ही कई नई कंपनिया अपने सोशल पेज पर प्रमोशन करने के माध्यम से कम रेट में ऑफर देती है तो वो भी आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।
सोशल मीडिया पर हॉलीडेज या कोई भी छोटासा फेस्टिवल होता है उसका भी ऑफर दिया जाता है तो इस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसे बचा सकते है।
- Reward Points- जब भी हम ऑनलाइन शॉपिग करते है तो हमेशा या तो क्रेडिट कार्ड का यूज करते है या फिर डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग का । तो इस प्रकार अगर आप भी इनका इस्तेमाल करते है तो शॉपिंग के दौरान पेमेंट के लिए किसी भी एक कार्ड का उपयोग करते है तो हर खरीद पर आपको कुछ प्वाइंट मिलते है, जिन्हे रिवार्ड प्वाइंट कहा जाता है।
तो इस प्रकार आप चाहे तो इन रिवार्ड प्वाइंट की मदद से अपने प्रोडेक्ट पर डिस्काउंट पा सकते है। इसलिए ऑनलाइन शापिंग के लिए एक ही कार्ड का यूज करेंगे तो हमारे लिए अच्छा होगा।
- प्रमोशनलप्रोडक्टखरीदना – जब भी कोई कंपनी कोई नया प्रोडेक्ट मार्केट में लाती है या फिर कोई कंपनी नई होती है तो इसके कारण वो अपने प्रोडेक्टस् का भरपूर प्रमोशन करने में जुटी होती है। तो इस वजह से वो अपने पुराने ग्राहक या फिर उस कंपनी से जुडा ई-मेल पर प्रमोशनल प्रोडेक्ट पर अधिक मात्रा में छुट देकर आपको मेल करती है या मैसेज करती है। और हो सकता है कि वो कंपनी आपको अपने आपका प्रमोशन करने के लिए ऑफर दे रही है इसमें फायदा तो आपका ही होगा । इसलिए समय समय पर अपने ई-मेल चैक करते रहा करे। और कंपनियों की तरफ से आए हुए विज्ञापनों को इग्नोर ना करे। उनका फायदा उठाए।
This article is a guest post by: Sonia
ज़रूर पढ़िए:
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply