Rishabh Pant Information in Hindi अर्थात इस आर्टिकल में आप Indian Cricket Team के खिलाडी ऋषभ पंत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
ऋषभ पंत भारतीय टीम का जगमगाता सितारा है, जो अपने शुरूआती अंतरराष्ट्रीय करियर में खुद को कई बार साबित कर चूका है और अब आने वाले समय में भी भारत को अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई मैच जीताने वाला है।
ऋषभ पंत को अपने शुरूआती करियर में असफलता भी देखने को मिली है, जिसके चलते उनकी आलोचना हुई है। हालांकि उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है। क्रिकेट के जानकर मानते है कि निश्चित रूप से आने वाले समय में वह भारत के एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।
ऋषभ पंत की ख़ास बात यह है कि वह एक आक्रमक खिलाड़ी है और अपने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने की क़ाबलियत रखते हैं। आज हम भारत के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में ही आपकों सच्ची खबर (Sachhi Khabars) और महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।
ऋषभ पंत का जन्म और बचपन – Rishabh Pant Birth and Childhood
Contents
- 1 ऋषभ पंत का जन्म और बचपन – Rishabh Pant Birth and Childhood
- 2 ऋषभ पंत का परिवार – Rishabh Pant family
- 3 ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड – Rishabh Pant’s girlfriend
- 4 ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर – Rishabh Pant domestic cricket career
- 5 ऋषभ पंत आईपीएल में – Rishabh Pant in IPL
- 6 ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर – Rishabh Pant International cricket career
- 7 ऋषभ पंत से जुड़े विवाद – Controversy related to Rishabh Pant
- 8 ऋषभ पंत रिकॉर्डस और रोचक तथ्य – Rishabh Pant records and interesting facts
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 में रुड़की, उत्तराखंड (भारत) में हुआ था। ऋषभ ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरिद्वार से ही पूरी की है। उन्होंने अपने शुरुआती क्रिकेट की शुरुआत हरिद्वार से ही की। ऋषभ तब क्रिकेट को लेकर बाहर आते-जाते रहते थे।
एक बार ऋषभ पंत ने राजस्थान के लिए क्रिकेट दौरा किया तब उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक कोच तारक मेहता का नाम सुना जो दिल्ली में खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाया करते थे। ऋषभ पंत ने अपने पिताजी से इस बारे में बात की और अपने पापा को दिल्ली आने के लिए मना लिया।
ऋषभ पंत के पिताजी ने अपने बेटे के फ्यूचर के लिए समझौता किया और अपने पुरे परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए। यहाँ ऋषभ ने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की और कोच तारक मेहता की छत्रछाया में अपना क्रिकेट शुरू किया।
ऋषभ पंत का परिवार – Rishabh Pant family
ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेन्द्र पंत और माता का नाम सरोज पंत है। दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत के पिता अब इस दुनिया में नहीं है। अप्रैल 2017 में उनके पिता का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम साक्षी पंत है।
ऋषभ पंत के पिता का निधन आईपीएल 2017 के बीच ही हुआ था। ऐसे में ऋषभ पंत ने पहले अपने पिता का अंतिम संस्कार किया था और इसके एक दिन बाद ही वह आरसीबी के लिए मैच खेलने आ गए थे।
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड – Rishabh Pant’s girlfriend
कुछ समय पहले ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में पंत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार नजर आए थे। उन्होंने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था।
उनकी गर्ल फ्रेंड का नाम ईशा नेगी है, जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए वह इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं।
ईशा नेगी इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। वह नोएडा स्थित एमिटी युनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं। ईशा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई की है।
जनवरी 2019 में ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं।
इसके जवाब में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘माई मैन, माई सोलमेट, माई बेस्टफ्रेंड, द लव ऑफ माई लाईफ ऋषभ पंत’
ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर – Rishabh Pant domestic cricket career
ऋषभ पंत ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू दिल्ली के लिए अक्टूबर 2015 में बंगाल के खिलाफ किया था। वहीं उन्होंने अपना लिस्ट ए डेब्यू 23 दिसंबर 2015 को दिल्ली के ली एही झारखंड के खिलाफ किया था।
वह अब तक अपने 36 प्रथम श्रेणी मैचों के करियर में 48।26 की औसत से 2558 रन बना चुके हैं। वहीं उन्होंने अपने 52 लिस्ट ए मैचों के करियर में 29।36 की औसत से 1292 रन बनाए हुए हैं।
अगर ऋषभ पंत के ओवरऑल टी-20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 97 टी-20 मैचों में 33।02 की औसत से 2675 रन बनाए हुए हैं।
ऋषभ पंत आईपीएल में – Rishabh Pant in IPL
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। इनका आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है। इन्होने अब तक आईपीएल के कुल 54 मैच खेले हैं, जिसमे इन्होने 36।16 की अच्छी औसत से 1736 रन बनाए हुए हैं।
ऋषभ पंत आईपीएल में अब तक 1 शतक और 11 अर्धशतक बना चुके हैं। साल 2018 के आईपीएल में ऋषभ पंत ने 684 रन बना डाले थे और वह केन विलियमसन के बाद इस सीजन में दसरे सबसे ज्यादा रन बनाए वाले खिलाड़ी बने थे। आईपीएल में ऋषभ पंत अब तक 94 छक्के और 152 चौके लगा चुके हैं।
ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर – Rishabh Pant International cricket career
ऋषभ पंत का आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में, तो अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। 1 फरवरी 2017 को ऋषभ पंत ने अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद अगस्त 2018 में इंग्लैंड के नॉटिंघम में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 21 अक्टूबर 2018 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
वह अपने टेस्ट करियर के 13 मैचों में अब तक 38।76 की औसत से कुल 814 रन बना चुके हैं। वहीं उन्होंने अपने 16 मैचों के वनडे करियर में 26।71 की औसत से 374 रन बना लिए हैं। 28 टी-20 मैचों के करियर में उन्होंने 20।50 की औसत से 410 रन बना लिए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए हैं। हालांकि उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
2019-20 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का, चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया था। इस टेस्ट मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही थी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच के तीसरे दिन भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को स्लेज किया था और उन्हें बेबी सीटर तक कह दिया था।
टिम पेन ने पहले कहा था, “महेंद्र सिंह धोनी के वनडे टीम में आ जाने से आपकी जगह नहीं बन रही है। तुम जाओं और अब बिग बैश खेलों । मैं कुछ दिनों के लिए छुट्टियाँ मनाने जा रहा हूं, कुछ दिन के लिए तुम मेरे बच्चों के बेबीसीटर बन जाओं।”
ऋषभ पंत ने भी टिम पेन को मैच के चौथे दिन स्लेज किया था। मैच के चौथे दिन पेन के बल्लेबाजी करते वक्त उन्होंने कहा, “मैं इस वक्त बल्लेबाजी करते वक्त टेम्परेरी कप्तान को देख रहा हूं।”
ऋषभ अपने साथी खिलाड़ियों से तेज आवाज में कहा रहे थे, कि “ज्यादा कुछ नहीं करना है, टेम्परेरी कप्तान को आउट करने के लिए, यह खुद ही आउट हो जायेगा।” इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ जुबानी बहस को लेकर ऋषभ पंत खूब विवादों में आये थे।
ऋषभ पंत रिकॉर्डस और रोचक तथ्य – Rishabh Pant records and interesting facts
- ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाया हुआ है।
- पंत ने साल 2016 में भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेला। अंडर -19 विश्वकप में, वह 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
- वर्ष 2016 अंडर-19 विश्व कप में, इन्होंने सबसे तेज अर्धशतक 18 गेंद पर बना डाला था।
- वर्ष 2016-17 रणजी ट्रॉफी में, पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने थे।
- नवंबर 2016 में, ऋषभ पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज 48 गेंदों में शतक लगाया था।
- वर्ष 2018 में, टेस्ट में डेब्यू करते हुए, विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6वें विश्व खिलाड़ी बने थे।
- वर्ष 2018 में, वह डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 12वें खिलाड़ी बने थे।
- ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी। वह आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज है।
- खबरों के अनुसार इनका पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह है।
- अगर इनके पसंदीदा अभिनेत्री की करें, तो वह करीना कपूर और कैटरीना कैफ है।
नोट. यह आर्टिकल एक Guest Post है जिसे कि [email protected] के द्वारा भेजा गया है।
Very nice