Republic Day Speech in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे गणतंत्र दिवस पर भाषण. 26 जनवरी का दिन पूरे भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Speech on Republic Day 2017 (गणतंत्र दिवस पर भाषण)
हम सभी को भारतीय होने पर गर्व है. 26 जनवरी का दिन पूरे भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. सन 1950 को इस दिन भारत एक गणतंत्र राज्य बन गया था. पूरे देश में हर साल इस दिन को त्योहार के रूप में मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू कर दिया गया था जिससे भारत में गणतंत्र राज्य बन गया था. लोग अपने देश को स्वयं चलाते हैं और सभी बराबर हैं और आजाद है. सरकार को वही लोग चलाते हैं जो की लोगों के द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं.
भारत का संविधान डॉ बी आर अंबेडकर ने लिखा था जिससे भारत की मौजूदा सरकारी एक्ट 1935 को बदल दिया गया था. भारत का संविधान जो कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने लिखा था उसे 26 नवंबर 1949 को पास कर दिया गया था.
तो इस तरह भारत एक समाजिक और गणतंत्र राज्य 26 जनवरी 1950 को बन गया. पर इस संविधान के आगे लगने वाले शब्द सोशलिस्ट और सेक्युलर पहले इसमें मौजूद नहीं थे इसे सन 1976 में एक अमेंडमेंट करके ऐड किया गया था.
भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों के अधिकार और नियम स्पष्ट किए गए हैं. कानून की नजर में भारत का हर एक नागरिक बराबर है और किसी को भी धर्म जाति रंग के हिसाब से ऊंचा या नीचे नहीं माना जा सकता.
ब्रिटिश रुल के कारण, दो महान लोगों जिनके नाम महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर है उन्होंने भी शांति प्यार एकता और बराबरी का संदेश दिया था.
डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले प्रेसिडेंट थे उन्होंने हमें हमारे अधिकारों की जगह हमारे कर्तव्य पर ध्यान देने के लिए कहा. हमारे पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भी यही संदेश दिया.
भारत के लोग गणतंत्र दिवस को बड़े ही गौरव के साथ मनाते हैं. यह एक पूर्ण निर्माण दिवस भी है. लोग इस त्योहार को पूरे परिवार के साथ मनाते हैं. लोग इस दिन नए कपड़े पहनते हैं और दिन की शुरुआत भारत के राष्ट्रीय गान के साथ करते हैं.
ज्यादातर संस्थाओं में क्लब में इंस्टीटूशंस में इस दिन पर्यटकों ऑर्गेनाइज किया जाता है जिसमें लोग तिरंगे के रंग के कपड़े पहनते हैं और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च भी करते हैं. हर जगह उस दिन देश भक्ति के गाने गाए जाते हैं.
भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाली सेलिब्रेशन सबसे महत्वपूर्ण है. इस सेलिब्रेशन में अलग-अलग राज्यों के लोग अपनी संस्कृति को दर्शाते हैं और साथ में पेड़ का नजारा तो लाजवाब होता है.
गणतंत्र दिवस एक ऑफिशियल हॉलिडे है और सभी स्कूल और कॉलेज में इसे एक छोटे प्रोग्राम के रूप में मनाया जाता है जिस में लड़के और लड़कियां मार्च भी करते हैं. बहुत से लोग इस दिन को अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ मनाते हैं. इस दिन भारत का हर एक नागरिक बड़े ही गर्व के साथ घूमता है.
तो चलिए हम सब वचन लेते हैं की हम सब सदा इकट्ठे रहेंगे और खुशहाली के साथ रहेंगे अपने देश के बाकी सभी लोगों के साथ.
धन्यवाद.
ज़रूर पढ़िए:
- Republic Day Essay in Hindi – गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) निबंध
- Independence Day Essay in Hindi – स्वतन्त्रता दिवस निबंध
- राष्ट्रीय एकता पर निबंध – National Unity Essay in Hindi
- Patriotic Poems in Hindi – देश प्रेम की 10 कविताएँ
हमारे इस blog पर आपको अलग-अलग विषयों पर बहुत सारे निबंध मिल जायेंगे, आप उन्हें भी नीचे दिए गए link को browse करके ज़रूर पढ़ें.
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
बहुत ही अच्छा आर्टिकल है। Very nice …. Thanks for this!! 🙂 🙂