नमस्कार, हम अपने इस blog पर भारत के कुछ अद्भुत लोगों के बारे में भी जानेंगे. इस सफ़र की शुरुआत हम आज Internet की दुनिया में छाई हुयी एक ख़ास शख़्सियत से करने जा रहें हैं जिनका नाम है निशा मधुलिका जी. Nisha Madhulika जी को भारतीय Vegetarian recipes की रानी (Queen) कहा जा सकता है.
Nisha जी लगभग पिछले आठ वर्षों से एक website चला रहीं हैं, NishaMadhulika.com, जहाँ पर वह भारतीय Vegetarian recipes को publish करते है और अब उनकी popularity इस लिए बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि वे हर recipe के लिए YouTube पर साथ में video भी upload करती हैं. उनका अपना खुद का YouTube channel है जिसके 5 लाख से भी ज्यादा Subscribers हैं जिनकी गिनती दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. वे भारत के किसी भी Online Shef से कही ज्यादा popular हैं. वे भारत के most popular YouTubers में आती हैं. उनकी हर एक video के लाखों views होते हैं.
ये रहा निशा जी के YouTube Channel का link: Nisha Madhulika – YouTube
उनके YouTube channel का screenshot नीचे दिखाया गया है.
आप Facebook पर भी Nisha जी को follow कर सकते हैं.
आप यह सुन कर आश्चर्यचकित हो जायेंगे कि Nisha Madhulika जी की age 55 years की है. उन्होंने इस age में इतना बड़ा मुकाम स्वयं अपने बल पर हासिल किया है जिसके लिए वे दूसरों के लिए एक बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक महिला हैं.
उनकी YouTube videos सब को ही बहुत पसंद आती है. उनके सिखाने का ढंग बहुत ही ज्यदा सरल और बढ़िया है. वे एक-एक चीज़ बढे ही ज्यादा ध्यान और आराम के साथ explain करती हैं. उनके video में introduction देने का तरीका बहुत बढ़िया है. वह सबसे पहले सभी को नमस्कार कहते हैं और फिर उस video में कौन सी recipe के बारे में बताया जायेगा उसके बारे में बताती हैं. Video के साथ हर एक recipe के लिए उनके blog पर एक detailed textual blog post भी होता है और वह भी Images के साथ. वे यह सारा कुछ हिन्दी में तो उपलब्ध करवाती ही है पर english readers के लिए ये सब कुछ english में भी available होता है. Even की उनकी YouTube videos भी English Subtitles के साथ होती है.
Nisha Madhulika’s Video Interview
निशा जी का एक Video Interview नीचे दिया गया है:
ऊपर दी गयी video में Nisha Madhulika जी ने बताया है कि उन्होंने कैसे ये सब कुछ शुरू किया और जिस मुकाम पर वे आज हैं कैसे पहुंचे.
आशा है कि आपको हमारा यह article पसंद आया हो. इस article को share जरूर कीजिये और Hindi में और बहुत सी useful guides के लिए हमें Subscribe जरूर कीजिये.
Leave a Reply