Munshi Premchand Biography in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, मुंशी प्रेमचंद जी की जीवनी हिन्दी में. मुंशी प्रेमचंद की कहानियां दुनिया भर में लोकप्रिय हैं.
Munshi Premchand (मुंशी प्रेमचंद)
मुंशी प्रेमचंद को ‘उपन्यास सम्राट’, ‘कलम का सिपाही ‘, ‘कलम का जादूगर’ और इसी प्रकार के अनेक नामों से पुकारा जाता है, जो कि सर्वथा उचित है । लाखों–करोड़ों पाठकों के दिलों पर राज करने वाले महान कथा–साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद आज हमारे बीच में नहीं हैं, मगर अपने कथा–साहित्य में पात्रों के बीच आज भी बोलते नजर आते हैं । वास्तव में अपने उपन्यासों और कहानियों से वे अमर हो गए ।
प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई, 1880 को बनारस शहर से चार मील दूर लमही नामक गांव में हुआ था । उनके पिता मुंशी अजायब लाल एक डाक–मुंशी थे । घर पर साधारण खाने–पीने, पहनने–ओढ़ने की तंगी तो न थी, पर इतना शायद कभी न हो पाया कि निश्चिंत हुआ जा सकता । प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत था । सबसे पहले इन्होंने उर्दू में नवाब राय के नाम से लिखना शुरू किया ।
सन् 1910 में मुंशीजी की पुस्तक ‘सोजे–वतन’ ब्रिटिश सरकार द्वारा जब्त करके जला दी गई, किंतु उनकी लेखनी झुकी नहीं और उन्होंने प्रेमचंद के उपनाम से लिखना शुरू कर दिया । प्रेमचंद जितने महान लेखक थे, आदमी उतने ही सीधे और सरल थे । निश्छल, विनयशील और वैसी ही सीधी–सादी उनकी जीवन–शैली थी । सोलहों आने वैसी ही, जैसी किसी भी दफ्तर के बाबू या स्कूल के मास्टर की होती है । सवेरे नौ–दस बजे घर से सीधे अपने काम पर और शाम को पांच बजे सीधे अपने घर ।
अपने ही जैसे दो–चार संगी–साथियों और अपने परिवार की छोटी–सी दुनिया ही उनकी कुल दुनिया थी, जिसमें घर का बाजार–हाट भी है । बच्चों की सर्दी–खांसी, परिवार की दांता किलकिल और उन सबके बीच समर्पित भाव से किया गया इतना उत्कृष्ट लेखन, जो सचमुच आश्चर्यजनक–सा लगता है । जब इस बात की ओर ध्यान जाता है कि इतना सब जो लिखा गया है, वह लगभग सारी उम्र, सात–आठ घंटे की कोई–न–कोई नौकरी करते हुए लिखा गया है तो उनकी साहित्य–साधना की लग्न और कर्मठता देखकर हैरानी होती है ।
मजे से पूरे समय तक लिख सकें, इतनी सुविधा भी वे कभी न जुटा पाए । उनका जीवन शुरू से लेकर आखिर तक अभाव और जीवन–संघर्ष की एक ही गाथा है । उन्होंने एक स्थान पर अपने बारे में लिखा था– ‘मेरा जीवन एक सपाट, समतल मैदान है, जिसमें कहीं–कहीं गड्ढे तो हैं, पर टीलों, पर्वतों, घने जंगलों, गहरी घाटियों और खंडहरों का स्थान नहीं है ।
जो सज्जन पहाड़ों की सैर के शौकीन हैं, उन्हें तो यहां निराशा ही होगी । ‘ जीवन–परिचय के संदर्भ में एक बात जो यथास्थान नहीं आ पाई, वह यह कि प्रेमचंद ने शिवरात्रि के दिन सन् 19०6 में, लगभग उन्हीं दिनों जब वह शायद अपना छोटा उपन्यास ‘प्रेमा’ (उर्दू में ‘हमखुर्मा–ओ–हमसवाब ‘) हिंदी में लिख रहे थे (जिसका प्रकाशन सन् 1907 में हुआ) जिसका नायक एक विधवा लड़की से विवाह करता है, उन्होंने स्वयं एक विधवा लड़की शिवरानी देवी से विवाह किया ।
शिवरानी देवी बहुत सच्ची, अक्खड़, निडर, अहंकार की सीमा तक स्वाभिमानी, दबंग और शासनप्रिय महिला थी । प्रेमचंद जैसे खुद कोमल स्वभाव के आदमी थे, उन्हें शायद ऐसी ही जीवन–सहचरी की जरूरत थी और शायद इसीलिए प्रेमचंद के जीवन में उनकी बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही । जीवन में अनेक संघर्षों को तय करता हुआ कथा–जगत का यह रोशन सितारा 8 अक्टूबर, 1936 को अपना असीमित प्रकाश यहीं छोड्कर अस्त हो गया, मगर उनके साहित्य की रोशनी से आज भी संपूर्ण विश्व का साहित्य जगमगा रहा है ।
मुंशी प्रेमचंद ने उपन्यासों के साथ–साथ छोटी–बड़ी लगभग 300 कहानियां लिखी है । इन कहानियों में देश, समाज और ग्राम्य जीवन के अनगिनत रंग अपनी भरपूर छटा के साथ बिखरे हुए हैं । इन आभामय रंगों में जो भी पाठक डूबता है, वह भारतीय समाज के बड़ी निकटता से दर्शन कर लेता है ।
हमारे blog पर मुंशी प्रेमचंद जी की बहुत सारी कहानियां आप नीचे दिए गए links को follow करके पढ़ सकते हैं:
- शतरंज के खिलाड़ी – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- सच्चाई का उपहार – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- मंदिर और मस्जिद – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- आख़िरी तोहफ़ा – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- अमृत – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- आत्म–संगीत – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- अलग्योझा – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- अनाथ लड़की – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- अपनी करनी – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- आत्माराम – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- अन्धेर – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- आखिरी मंजिल – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | Munshi Premchand Story in Hindi
- मुंशी प्रेमचंद की कहानी – आधार | Munshi Premchand Story in Hindi
- मुंशी प्रेमचंद की कहानी – इज्ज़त का ख़ून | Munshi Premchand Story in Hindi
- मुंशी प्रेमचंद की कहानी – आल्हा | Munshi Premchand Story in Hindi
- मुंशी प्रेमचंद की कहानी – इस्तीफा | Munshi Premchand Story in Hindi
- मुंशी प्रेमचंद की कहानी – ईदगाह | Munshi Premchand Story in Hindi
- ईश्वरीय न्याय – मुंशी प्रेमचंद की कहानी |Munshi Premchand Story in Hindi
ज़रूर पढ़िए:
- Jawaharlal Nehru Biography in Hindi – पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी
- Gautama Buddha Life Essay in Hindi – गौतम बुद्ध का जीवन
- Udham Singh Biography in Hindi – शहीद ऊधम सिंह की जीवनी
- Mother Teresa Biography in Hindi – मदर टेरेसा की जीवनी
- OSHO Biography in Hindi – आचार्य रजनीश (ओशो) की जीवनी
- Dr. B.R. Ambedkar Biography in Hindi – डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply