तू तो वादा करके भी मुकर जाती है ,
तेरी याद बड़ी भोली है चली आती है |
दिन तो जैसे तैसे गुजर ही जाता है ,
रात बेरहम,आती है सितम ढाती है |
एक आईने सा आसमान में टंगा चाँद ,
तस्वीर इसमें भी तेरी ही नजर आती है |
इठलाती शम्मा सा मुकद्दर तेरे हिस्से ,
परवाने सी किस्मत रोज मुझे जलाती है |
हंसो तो मुस्कराती है जिन्दगी,
रोने पे आंसू बहाती है जिन्दगी,
प्यार दो तो संवर जाती है जिन्दगी,
हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी,
जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी,
नजरिया बदलते ही बदल जाती है जिन्दगी.
Palkon mein kaid kuch sapne hain,
Kuch begane aur kuch apne hain,
Na jane kya kashish hai in khyalon mein,
Kuch log dur hoke bhi kitne apne hai..
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
कभी इनका हुआ हूं मै,
कभी उनका हुआ हूं मै
खुद के लिए कोशिश नहीं की,
मगर सबका हुआ हूं मै
मेरी हस्ती बहुत छोटी, मेरा रूतबा नही कुछ भी
लेकिन डूबते के लिए सदा तिनका हुआ हू मै
कहते है दोस्त मुझसे के तू कितना खुश नसीब है,
तू शायरी लिखता है,
आज मैं कहता हूँ रब किसी को शायर न बनाये
इस हुनर को पाने मे बड़ा दर्द होता है
जाते जाते उसने ये तो कहा
अपना ख्याल रखना,
पर उसकी आंखे कह रही थी,
अब मेरा ख्याल कोन रखेगा।
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:
“मत कर इन्तज़ार इस जन्म में
उसका ,मिलना मुश्किल है”
.
.
मैंने भी कह दिया:
“लेने दे मज़ा इन्तज़ार का,अगले जन्म में
तो मुमकिन है”
.
.
फिर ख़ुदा ने कहा:
“मत कर इतना प्यार,बहुत
पछतायेगा”
.
.
मुस्कुरा के मैंने कहा:
“देखते हैं तू कितना मुझे और
तड़पायेगा”
.
.
फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा:
“भूल जा उसे,चल तुझे जन्नत
की अपसरा से मिलाता हूँ”
.
.
मैंने कहा:
“आ नीचे,देख मेरे प्यार
का मुस्कुराता चेहरा,
तुझे जन्नत की अपसरा भुलाता हूँ”
.
.
ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा:
“मत भूल अपनी औक़त,तू तो एक
इन्सान है ”
.
.
हंस कर मैंने कहा:
“तो मिला दे मुझे मेरे प्यार से,
और साबित
कर दे की तू ही भगवान है..
ज़िंदगी में कितनी हैं खुशियाँ
ज़िन्दगी में ग़म भी हैं कम क्या,
मिल के ग़मों को रुलायें
आओ ज़िन्दगी को हसाये
Comments
Leave a Reply
%d bloggers like this:
बहुत ही सुंदर संग्रह हैं शायरियो का… आज इन में से काफी सारी मेरी डायरी के पन्नो में जाएंगी. इन शायरियो के लिए आपकी बहुत बहुत आभारी हु.
यु ही सुंदर शायरियाँ लिखते रहियेगा
धन्यवाद 🙂