इस article में आप पढेंगे, Friendship Shayari in Hindi अर्थात हिन्दी में दोस्ती पर शायरी. हमने आपके लिए अलग-अलग शायरी का एक संग्रह तैयार करके इस article में दिया है. सभी शायरी के बाद article में उनकी images भी दी गयी हैं.
Friendship Shayari in Hindi – हिन्दी में दोस्ती पर शायरी
Contents
- 1 Friendship Shayari in Hindi – हिन्दी में दोस्ती पर शायरी
- 1.1 जब हम न हों
- 1.2 दोस्तों के साथ जिंदगी
- 1.3 पानी से तस्वीर कहाँ
- 1.4 मिले दोस्त तेरे जैसा
- 1.5 यार साथ हैं
- 1.6 चमकते सितारे हो आप
- 1.7 दोस्त बिछड़ गए
- 1.8 कभी अलविदा न कहना
- 1.9 दोस्ती प्यार का नाम
- 1.10 साथ निभाने का वादा
- 1.11 कौन कहाँ होगा
- 1.12 खुशियाँ देने वाले दोस्त
- 1.13 ऐसे प्यारे दोस्त
- 1.14 दोस्ती नसीब नहीं होती
- 1.15 साथ देते हैं दोस्त
- 1.16 वो पुराने दोस्त
- 1.17 मुझे तुमसे मिलाया
- 1.18 दोस्ती का सफ़र
- 1.19 दोस्त भुलाये नहीं जाते
- 1.20 दोस्ती वही सच्ची
- 1.21 कुछ ऐसा है रिश्ता
- 1.22 सच्ची है मेरी दोस्ती
- 1.23 उम्र भर आपसे दोस्ती
- 1.24 ऐ दोस्त अब क्या
- 1.25 दोस्त हम वादे पर
- 1.26 सवाल दोस्ती का नहीं
- 1.27 दोस्तो पर भरोसा शायरी
- 1.28 दिन हुआ है तो
- 1.29 दोस्ती इस कदर
- 1.30 सादगी पर दोस्ती शायरी
- 1.31 यार ना बदले
- 1.32 तू दूर है मुझसे
- 1.33 दोस्ती का खिताब
- 1.34 दोस्ती अपने जैसी
- 1.35 अनमोल लोगो से दोस्ती
- 1.36 उल्फत के फ़साने
- 1.37 दोस्ती की खातिर
- 1.38 मुस्कराहट मोल नहीं
- 1.39 दोस्ती बड़ी इबादत
- 1.40 दोस्ती खूबसूरत एहसास
- 1.41 तूफानों का साहिल दोस्ती
- 1.42 हमारी सच्चाई हमारी दोस्ती
- 1.43 हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत
- 1.44 हंसी छुपाना किसी को
- 1.45 दोस्त समझते हो तो
- 1.46 किस हद तक जाना
- 1.47 लोग कहते हैं ज़मीं पर
- 1.48 सबसे अलग सबसे न्यारे
- 1.49 दावे मोहब्बत के
- 1.50 हम वो फूल हैं
- 1.51 इश्क़ और दोस्ती मेरी
- 1.52 हम दोस्त बनाकर किसी को
- 1.53 माँग कर तो देखो
- 1.54 इश्क़ और दोस्ती
- 1.55 कभी हम थे दोस्त
- 1.56 दोस्ती में किसी का
- 1.57 दोस्ती थोड़ी सी नादान
- 1.58 खुशी आपके लिए
- 1.59 न टूटने वाला रिश्ता
- 1.60 बहुत से यार मिलेंगे
- 1.61 होठों पे सदा मुस्कान
- 1.62 किसी ख़ास से मुलाकात
- 1.63 दोस्ती बड़ा रिश्ता नहीं
- 1.64 बेहिसाब दोस्ती
- 1.65 दोस्तों से दूर होना
- 2 Friendship Shayari Images
जब हम न हों
बातें ऐसी करो कि जज्बात कम न हों,
ख़यालात ऐसे रखो के कभी ग़म न हो,
दिल में अपनी इतनी जगह देना हमें दोस्त,
कि खाली खाली सा लगे जब हम न हों।
दोस्तों के साथ जिंदगी
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल…
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।
पानी से तस्वीर कहाँ
केबल पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
रूठे ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से,
क्यूँकि यह जिंदगी फिर कहाँ मिलती है।
मिले दोस्त तेरे जैसा
करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
यार साथ हैं
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!
चमकते सितारे हो आप
आकाश में चमकते सितारे हो आप,
चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप,
इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप,
मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप।
दोस्त बिछड़ गए
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
कभी अलविदा न कहना
खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,
लहू बनके मेरे आँसुओं में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसीलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
दोस्ती प्यार का नाम
दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं.
साथ निभाने का वादा
दिल से दिल का गहरा रिश्ता है हमारा,
दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं तो क्या हुआ,
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है हमारा।
कौन कहाँ होगा
बरसों बाद न जाने क्या समां होगा,
हमसब दोस्तों में न जानें कौन कहाँ होगा,
अगर मिलना हुआ तो मिलेंगें ख्वाबों में,
जैसे सूखे हुये गुलाब मिलते हैं किताबों में।
खुशियाँ देने वाले दोस्त
सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो।
ऐसे प्यारे दोस्त
काश वो पल साथ बिताए ना होते,
तो आँखों में ये आँसू आए ना होते,
जिनसे रहा ना जाए एक पल भी दूर,
काश ऐसे प्यारे दोस्त बनाए ना होते।
दोस्ती नसीब नहीं होती
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ सारे ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
वो पुराने दोस्त
शायद फिर हमें वो तकदीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल फिर मिल जाये,
चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
मुझे तुमसे मिलाया
न जाने किस मिट्टी से खुदा ने तुमको बनाया है,
अनजाने में इक ख्वाब इन आँखों को दिखाया है,
मेरी हसरत थी हमेशा से खुदा से मिलने की दोस्त,
शायद इसीलिये किस्मत ने मुझे तुमसे मिलाया है।
दोस्ती का सफ़र
सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों मेरा प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
दोस्त भुलाये नहीं जाते
कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये नहीं जाते।
दोस्ती वही सच्ची
दोस्ती के लिए दोस्ती जैसा अहसास चाहिए,
मुश्किल हो रहना जिसके बिना वो प्यास चाहिए,
दोस्ती वही सच्ची होती है जो कायम रहे हमेशा,
क्योंकि दोस्ती के लिए जगह दिल में खास चाहिए।
कुछ ऐसा है रिश्ता
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
सच्ची है मेरी दोस्ती
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
उम्र भर आपसे दोस्ती
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।
ऐ दोस्त अब क्या
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
दोस्त हम वादे पर
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।
सवाल दोस्ती का नहीं
सवाल पानी का नहीं . सवाल प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं . सवाल मौत का है
दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं . सवाल ऐतवार का है
दोस्तो पर भरोसा शायरी
हमने अपने नसीब से ज्यादा,
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है…
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है।
दिन हुआ है तो
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
दोस्ती इस कदर
क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता।
सादगी पर दोस्ती शायरी
सादगी अगर हो
लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं ।
यार ना बदले
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है..
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
तू दूर है मुझसे
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
दोस्ती का खिताब
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
दोस्ती अपने जैसी
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है।
अनमोल लोगो से दोस्ती
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
दोस्ती रखता हूँ।
उल्फत के फ़साने
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते,
जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते,
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
दोस्ती की खातिर
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
मुस्कराहट मोल नहीं
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
दोस्ती बड़ी इबादत
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दोस्ती खूबसूरत एहसास
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
तूफानों का साहिल दोस्ती
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
हमारी सच्चाई हमारी दोस्ती
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ ।
हंसी छुपाना किसी को
हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता ।
दोस्त समझते हो तो
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
किस हद तक जाना
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है ।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है ।
लोग कहते हैं ज़मीं पर
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता ।
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता ।
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता ।
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता ।।
सबसे अलग सबसे न्यारे
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप।
आज पता चला जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
दावे मोहब्बत के
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।
हम वो फूल हैं
हम वो फूल हैं जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते।
इश्क़ और दोस्ती मेरी
इश्क़ और दोस्ती मेरी
ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो
दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा
अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो
मेरा इश्क़ भी कुर्बान है ।
हम दोस्त बनाकर किसी को
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
माँग कर तो देखो
कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त…
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।
इश्क़ और दोस्ती
दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं,
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं,
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में,
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं…
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।
कभी हम थे दोस्त
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,
ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है,
कभी हम भी थे उनके दोस्त…
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है।
दोस्ती में किसी का
दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना,
निभा न सको वो किसी को वादा न देना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो,
उसे जिन्दगी जीने की दुआ न देना।
दोस्ती थोड़ी सी नादान
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।
खुशी आपके लिए
खुशी आपके लिए गम हमारे लिए,
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए,
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए,
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए।
न टूटने वाला रिश्ता
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
बहुत से यार मिलेंगे
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें न भूल जाना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।
होठों पे सदा मुस्कान
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
अपने होठों पे सदा मुस्कान कोई रखना।
किसी ख़ास से मुलाकात
खुदा से एक फरियाद वाकी है,
प्यार जिन्दा है क्यूंकि एक याद वाकी है,
मौत आये तो कह देंगे लौट जाए,
क्यूंकि…
अभी किसी ख़ास से मुलाकात वाकी है।
दोस्ती बड़ा रिश्ता नहीं
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।
बेहिसाब दोस्ती
मेरी दोस्ती का हिसाब जो लगाओगे
तो मेरी दोस्ती को बेहिसाब पाओगे,
पानी के बुलबुलों की तरह है हमारी दोस्ती,
अगर जरा सी ठेस पहुँची तो ढूंढ़ते रह जाओगे।
दोस्तों से दूर होना
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।
Friendship Shayari Images

































































ज़रूर पढ़िए:
- Patriotic Poems in Hindi – देश प्रेम की 10 कविताएँ
- Patriotic Poems in Hindi (PART 2) – देश प्रेम की कविताएँ
- Republic Day Speech in Hindi – गणतंत्र दिवस पर भाषण
- Celebration of Independence Day Essay – भारत में स्वतंत्रता दिवस निबंध
- Independence Day Essay in Hindi – स्वतन्त्रता दिवस निबंध
हिन्दीविद्या पर अलग-अलग विषयों पर रचित हिन्दी कविताओं का एक बहुत बड़ा संग्रह है:
- Poems on Friendship in Hindi – दोस्ती पर हिन्दी कविताएँ
- Hindi Poems on Relation – रिश्तों पर हिन्दी कविताएँ
- Beti Bachao Beti Padhao Poems – बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर कविताएँ
- Nursery Poems in Hindi – नर्सरी कक्षा की कविताएँ
- Hindi Poems On Dussehra – दशहरा पर हिन्दी कविताएँ
- Amir Khusrow Poems in Hindi – अमीर खुसरो की कविताएँ
- Abdul Rahim Khan-I-Khana Poems in Hindi – रहीम की कविताएँ
- Hindi Poems On Girlfriend – प्रेमिका पर हिन्दी कविताएँ
- Hindi Poems On Wife – पत्नी पर हिन्दी कविताएँ
- Hindi Poems On Success – सफलता पर हिन्दी कविताएँ
- Rose Flower Poems in Hindi – गुलाब के फूल पर हिन्दी कविताएँ
- Krishna Poems in Hindi – कृष्ण पर हिन्दी कविताएँ
- Poems On Festival in Hindi – त्यौहार पर हिन्दी कविताएँ
- Poems On Kids in Hindi – बच्चों पर हिन्दी कविताएँ
- Good Night Poems in Hindi – शुभ रात्रि हिन्दी कविताएँ
- Good Morning Poems in Hindi – शुभ सवेरा हिन्दी कविताएँ
- Poems on Girl in Hindi – बेटी पर हिन्दी कविताएँ
- Poems on Heamant Season in Hindi – हेमंत ऋतु पर हिन्दी कविताएँ
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply