Essay on Forests in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, जंगलों के लाभ पर निबंध हिन्दी भाषा में. जंगल और पेड़ हमारे लिए कुदरत द्वारा वरदान है.
जंगलों के लाभ
जंगल प्रकृति की बहुत बड़ी देन हैं । कुछ लोग जब हजारों मील तक फैले जंगलों को देखते हैं तो यह सोचते हैं कि धरती के इतने बड़े हिस्से व्यर्थ क्यों पड़े हैं । इनके स्थान पर बड़े-बड़े नगर बसाए जा सकते है । परंतु वे यह नहीं जानते कि मनुष्य की खुशहाली तथा सुख के लिए ये जंगल अनिवार्य हैं । जिस प्रकार किसी बड़े शहर के स्वास्थ्य के लिए बाग तथा तालाब होना आवश्यक है इसी प्रकार किसी देश के स्वास्थ्य के लिए जंगलों का होना अनिवार्य है ।
देश रूपी शरीर में जंगल फेफड़ों की भांति हैं । जिस प्रकार फेफड़े न हों तो व्यक्ति की सांस घुट जाती है, उसी प्रकार यदि जंगल न हों तो देश की सांस घुट जाएगी । जंगलों के शानदार नजारे व्यक्ति की इस भूख को युगों-युगों से शांत करते आए हैं । मनुष्य सदा प्रकृति की इस महान सुंदर रचना की ओर आकर्षित होता रहा है । पुरातन काल में ऋषि जंगलों में रहकर तपस्या करते थे । शायद ही कोई ऐसा हिंदुस्तानी महापुरुष होगा जिसका संबंध जंगलों से न रहा हो ।
श्री रामचंद्र जी ने चौदह वर्ष का वनवास काटा । महात्मा बुद्ध ने भी घने जंगलों में बोहड् वृक्ष के नीचे बैठकर ज्ञान प्राप्त किया । प्रारंभ में जब शहर तथा बस्तियां नहीं बसी थीं तब जंगल ही मनुष्य का घर था । आज भी जब हम शहरों मैं बाग लगाते हैं तो इसके पीछे भी मनुष्य की हरियाली को अपने समक्ष पाने की इच्छा रहती है । इसमें कोई संदेह नहीं कि बड़े-बड़े शहर बनाकर मनुष्य ने बहुत उन्नति की है । परन्तु जैसे-जैसे मनुष्य जंगलों के खुले-डुले जीवन से दूर होना गया तथा लोहे सीमेंट तथा ईंटों के पंजरों में अपने आप को कैट करता गया .है. उसके स्वास्थ्य मैं भी गिरावट आती गई है ।
अन्न के संकट के. कारण कुछ देशों में सरकार न बहुत सारे जंगाल काटकर जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती की हैं । प्रारंभ में तो यह तजुरबा बहुत काम आया परंतु शीघ्र ही लीक का अपनी ‘इस मूर्खता की सजा मिलनी प्रारंभ हो गई । जंगलों कं काटे जाने से कुदरत के कानून के अनुसार जलवायु में बहुत बदलाव जाया हैं । विज्ञान का नियम है कि जंगलों से वातावरण शीतल रहत । है । जब बादल समुद्र की .ओर उड़कर आते हैं तो मरुस्थल के ऊपर से बिना बरसे चले जाते है ।
जब जंगलों के ऊपर से गुजरते हैं तो वायुमंडल ठंडा होने के कारण वर्षा होती है । यही कारण है कि जंगलों से ढके होने के कारण पर्वतों पर बहुत वर्षा होती है तथा मरुस्थल पर कम वर्षा होती है । सरकारी रिपोर्ट में माना गया है कि जहां-जहां भी जंगल काटे गए हैं वहां-वहां वर्षा कम होती है । कम वर्षा के कारण हरा प्रकार के इलाके बंजर हो गए हें ।
इस बात की ओर भारत सरकार ने विशेष ध्यान दिया है । प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है तथा लाखों की संख्या में वश लगाए जाते हैं । इसके अतिरिक्त जंगल मनुष्य की ओर भी अनेक आवश्यकताओं कों पूरा करते है । जंगल की लकड़ी से हम मकान वनाते हैं । मकान के अंदर कुर्सी, मेज, पलंग आदि भी जंगलों की ही देन है । यदि जंगल से लकड़ी नहीं मिलेगी तो इंधन भी नहीं मिलेगा ।
सर्दियों में लोग ठंड के कारण ठिठुर जाएंगे । लकड़ी से ही किश्तियां, छोटे जहाज तथा बैलगाड़ियां बनाई जाती हैं । यदि ये न हों तो व्यापार आधा ही रह जाए । जंगल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वृक्षों की जड़ों से धरती नर्म हो जाती है तथा वर्षा का पानी सहज ही संख लेती है 1 यदि जंगल न हो तो पहाड़ों पर हुई वर्षा का पानी बह कर नदियों में आ जाएगा तथा मैदानों में हजारों गांवों को नष्ट कर देगा । साथ ही पानी की तेजी के कारण दरिया बहुत सारी उपजाऊ भरती त्हो ‘भी नष्ट कर देंगे । पहले -गांवों में वृक्ष लगाने का बहुत प्रचलन था तथा. वक्ष को काटना पाप समझा -.जाता था । वृक्षों मैं कई जड़ी -बूटियां मिलती हैं । हरेक प्रकार से जंगल प्रकृति के बनाए हुए हस्पताल हैं जिनमें से हमारे पूर्वजों ने कड़ी मेहनत के बाद अनेक जड़ी -.बूटियों का परीक्षण करके अनेक इलाज खोजे हैं ।
आपको संजीवनी बूटी की कहानी तो याद ही होगी जिसे हनुमान जी एक दूर की पहाड़ी से खोजकर लाए थे । जिसे लगाते ही लक्ष्मण जी ठीक हो गए थे । जंगलों का एक अन्य मुख्य लाभ है कि ये जंगल अनेक लोगों के लिए रोजगार का साधन हैं । दिया- सिलाई का कारखाना इसका एक उदाहण है । इसी प्रकार कागज भी जंगल की घास- फूस से ही बनता है । इसी से ही अनेक व्यक्तियों की रोजी-रोटी -चलती है । इसी प्रकार गोंद, लाख, शहद तथा अनेक प्रकार की वस्तुएं जंगल से ही मिलती हैं । जंगलों की महता को सामने रखते हु– कवियों ने कीकर, बेर तथा पीपल, बोहड़ आदि वृक्षों के गुण गाए हैं तथा उन पर मीठे गीत भी लिखे है ।
ज़रूर पढ़िए:
- राष्ट्रीय एकता पर निबंध – National Unity Essay in Hindi
- शिक्षक दिवस पर निबंध – Teacher’s Day Essay in Hindi
- भूकम्प (भूचाल) पर निबंध – Earthquake Essay in Hindi
- Afforestation Essay in Hindi – कटते जंगल और वृक्षारोपण निबंध
- समय का सदुपयोग पर निबंध – Time Essay in Hindi
- बसन्त ऋतु पर निबंध – Spring Season Essay in Hindi
- Rainy Season Essay in Hindi – वर्षा ऋतू पर निबंध
- जीवन में खेलों का महत्व निबंध – Games & Sports Essay in Hindi
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply