Essay on Terrorism in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, आतंकवाद पर निबंध जिसका विषय है, बढ़ता आतंकवाद – एक चुनौती.
बढ़ता आतंकवाद – एक चुनौती
आज पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित है । आतंकवाद का राक्षस अपनी आंतों में पूरी दुनिया को समा चुका है । पाकिस्तान में बैठा आतंकी अपने देश में ही नहीं, सात समुद्र पर अमेरिका में भी मारकाट मचा रहा है । अमेरिका को अपने निवासी या पड़ोसी से नहीं, हजारों मील दूर बैठे तालिबान आतंकवादियों से खतरा है । पाकिस्तान, जर्मनी, इंग्लैंड, इजराइल, रूस आदि कोई देश इस समस्या से बचा नहीं है । संसार में ऐसे-ऐसे विश्वव्यापी आतंकी संगठन हैं जिनकी शक्ति अनेक देशों की हुकूमतों से भी बड़ी है । अलकायदा, लश्कर ए तोयबा जैसे संगठनों को पाकिस्तान की सरकार ही पाल पोसकर बड़ा कर रही है ।
इस कारण विश्व का कोई भी नागरिक अपने आपको कहीं भी सुरक्षित नहीं कर पाता । विश्व की अंधिकांश जनता इस राक्षस को कुचलना चाहती है । परन्तु यह राक्षस बहुत बड़ा है । इसे काबू करने के लिए हाथ भी बहुत बड़े होने चाहिए । आज समय आ गया है कि पाकिस्तान जैसे देश भी संभलें, वर्ना वे खुद भी मरेंगे तथा दूसरों को भी जाने नहीं देंगे । जब प्रशासन या समाज के किसी वर्ग को आतंकित करने के लिए हिंसक तरीकों का सहारा लिया जाता है तो उसे आतंकवाद कहते हैं । अपने विरोधियों को डराने के लिए कुछ लोग घृणित तरीकों का सहारा लेते हैं, वे बे-गुनाह लोगों की हत्या कर देते हैं, कहीं भी हिंसक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं तथा देश की एकता एवं अखण्डता को खतरे में डाल देते हैं ।
ऐसे लोगों को आतंकवादी या उग्रवादी कहा जाता है । इस प्रकार के लोग अपनी इन हरकतों के कारण अपना दबदबा बनाए रखते हैं । ऐसे लोगों का कोई .दीन-ईमान नहीं होता, न ही मानवता होती है, न ही जीवन मूल्य । वे -कहीं भी किसी को भी जख्मी कर देते हैं, किसी की भी हत्या कर देते -हैं, किसी का भी अपहरण कर लेते हैं तथा किसी को भी डरा- धमका कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेते है । भारत भूमि अहिंसा की पुजारी है । शांति से जीवनयापन करना ही यहां के लोगों का लक्ष्य रहा है । जीओ और जीने दो का नारा ही उसका धर्म रहा हैँ ।
लेकिन खेद की बात यह है कि अहिंसक तथा शांतिप्रिय देश भारत में पिछले कई दशकों से सांप्रदायिकता हिंसा और आतंकवाद का बोलबाला है । आतंकवाद का प्रारंभ बंगाल में नक्सलवादियों द्वारा आरंभ किया गया । इसे आगे बढ़ाने का काम पंजाब में खालिस्तान बनाने की मांग से हुआ । असंख्य बेगुनाहों का खून बहा । आज इसकी स्थिति इतनी विकृत हो गई है कि- धीरे- धीरे समूचा भारत कश्मीर, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि इसका शिकार हो रहे हैं । जन-जन में आज भय समा गया है । देश के लोग ही इसे खोखला करने में लगे हुए हैं ।
सरकार अपनी ओर से इस आतंकवाद के भूत को भगाने के अनेक प्रयास कर रही है, कानून बदल रही है । आम लोगों के मन को जागृत करने का प्रयास कर रही है । लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं मिल रहे । मुंबई, अहमदाबाद तथा दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट इस बात की गवाही देते हैं कि हमारे देश का कानून ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर है । इन आतंकी हमलों के कारण अनेक बेगुनाह लोग मारे जाते हैं । कितने ही परिवार उजड़ जाते हैं । आज इस आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ।
इस अभियान में देश के प्रत्येक सदस्य का सहयोग आवश्यक है । वरना वह दिन दूर नहीं जब पूरे भारत में अशांति फैल जाएगी । कश्मीर का आतंक तो अब कैंसर से भी अधिक घातक बन गया है । ये आतंकवादी कभी किसी मंदिर में बम डालते है तो कभी भरे बाजार में, कभी ये एक शहर में बम विस्फोट करते हैं तो कभी दूसरे में । सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस आतंकवाद के खिलाफा आवाज उठानी -होगी तथा इसे जड़ से समाप्त करने के लिये कठोर कदम उठाने होंगे ।
ज़रूर पढ़िए:
- Natural Disaster: Tsunami Essay in Hindi – सुनामी पर निबंध
- Library Essay in Hindi – पुस्तकालय पर निबंध
- A Rainy Season Day Essay in Hindi – वर्षा ऋतू का एक दिन निबंध
- Taj Mahal Essay in Hindi – ताजमहल पर निबंध
- Global Warming Essay in Hindi – ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
- Rani Lakshmi Bai Essay in Hindi – रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध
- Essay on Holi in Hindi – होली त्यौहार पर निबंध
- Gautama Buddha Life Essay in Hindi – गौतम बुद्ध का जीवन
- Morning Walk Essay in Hindi – प्रातःकाल की सैर पर निबंध
- Raksha Bandhan Essay in Hindi – रक्षा बंधन पर निबंध
- Janmashtami Essay in Hindi – जन्माष्टमी पर निबंध
- Prime Ministers of India Essays – भारतीय प्रधानमंत्रियों पर निबंध
- Animal & Birds Essays in Hindi – विभिन्न जानवरों और पक्षियों पर निबंध
- Science Essay in Hindi – विज्ञान के चमत्कार पर निबंध
- Newspapers Essay in Hindi – समाचार-पत्रों का महत्त्व अथवा लाभ-हानियाँ पर निबंध
हमारे इस blog पर आपको अलग-अलग विषयों पर बहुत सारे निबंध मिल जायेंगे, आप उन्हें भी नीचे दिए गए link को browse करके ज़रूर पढ़ें.
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
It’s a very good essay and it helps me a lot in my exam .Thanks hindi v idya.com☺