Cricket Essay in Hindi अर्थात इस article में हम पढेंगे क्रिकेट पर निबंध जिसका विषय है, मेरा प्रिय खेल क्रिकेट यानि कि My Favourite Game Cricket.
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (My Favourite Game Cricket)
आधुनिक युग में मनुष्य के पास अपने मनोरंजन के लिए अनेक साधन उपलब्ध हैं जैसे- टेलीविज़न, सैर-सपाटा, खेलकूद आदि । खेलों में भी अनेक प्रकार के खेलकूद हैं जैसे फुटबॉल, हॉकी, लॉन टैनिस, गोल्फ. क्रिकेट आदि 1 प्रत्येक व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार अपने मनोरंजन के साधन का चयन करता है । -उसी प्रकार खेलकूद में भी अलग- अलग प्रकार के खेल मनुष्य की पसंद का कारण बनते हैं । किसी को हॉकी में तो किसी को गोल या फुटबॉल के खेल में रुचि होती है ।
सभी खेलों में से क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने बहुत से देशी तथा विदेशी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है । दूसरा कोई भी खेल आज तक दुनिया भर के. लोगों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सका है । भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है । परंतु इसे राष्ट्रीय खेल होने पर भी इतनी लोकप्रियता प्राप्त नहीं हुई है जितनी क्रिकेट को प्राप्त हुई है । हॉकी का खेल लोकप्रियता की दृष्टि से क्रिकेट से बहुत पीछे है । जब भी कभी किसी का भी मैच हो उस -समय सड़क खाली दिखाई देती हैं ।
जगह-जगह पर टैलीविजन के आसपास मैच देखने वालों की भीड़ जमा होती है । होटलों में भी विशेष तौर पर मैच देखने के लिए बड़ी स्कीन का आयोजन करवाया जाता है । जिस शहर में या देश में मैच हो रहा हो वहां का तो नजारा ही अलग होता है । पहले तो मैच देखने के लिए टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमियों की लंबी कतार कई दिन पहले ही लगनी शुरू हो जाती हैं ।
लोग मैच देखने के लिए स्कूल, कॉलेजों तथा दफ्तरों से अवकाश ले लेते हैं । वे घर पर बैठकर अपने मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मैच देखना चाहते हैं । भारत में अंग्रेज शासकों ने राजाओं तथा नवाबों को व्यस्त रखने के लिए इस खेल की शुरूआत की थी । यह का खेल इंगलैड की देन है । उगस्न तो बच्चे, बूढ़े, जवान, पुरुष, स्त्रियों सभी पर क्रिकेट का नशा छाया हुआ है । क्रिकेट का मैच देखने के लिए केवल पुरुषों की ही नहीं स्त्रियों की भी भीड़ दिखाई देती है ।
आश्चर्य की बात यह है कि जो व्यक्ति क्रिकेट के विषय में अधिक नहीं जानते वे भी मैच देखने जाते है तथा इस खेल का आनंद उठाते हैं । वे भी टीम के स्कोर जानने के इच्छुक रहते हैं । मेरा मनपसंद खेल क्रिकेट है । वैसे मेरी सभी खेलों में रुचि है । परंतु क्रिकेट में मेरी विशेष रुचि है । जब भी कभी क्रिकेट का मैच होता है मैं अवश्य देखता हूँ । इस खेल में दो टीमें होती हैं । दोनों टीमों में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी खेलते हैं ।
इस खेल में दो अंपायर होते हैं जो इस खेल के विषय में निर्णय लेते हैं । अब तीन अंपायर अर्थात निर्णायक होते हैं । तीसरा अंपायर स्लो मोशन पर एक्यान रिले देखता है फिर अपना निर्णय देता है । क्रिकेट खेलने के लिए एक बड़े मैदान की आवश्यकता होती है और एक निश्चित दूरी पर तीन विकटें गाड़ दी जाती है जिन पर दो गुल्लियां रखी जाती हैं ।
विकेट के बीच के स्थान को पिच कहते हैं । मैच के प्रारंभ में टॉस किया जाता है । टॉस जीतने वाली टीम का कैप्टन निर्णय करेगा कि उनकी टीम पहले बैटिंग करेगी या फील्डिंग । टैस्ट मैच पांच दिनों तक चलता रहता है । कभी–कभी मैच एक या दो दिन भी खेले जाते हैं तथा दिन-रात के भी होते हैं । रात के मैच के लिए तेज रोशनी का प्रबंध किया जाता है । रात के समय तेज रोशनी में क्रिकेट मैच देखने का अलग ही आनंद होता है ।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दर्शक कभी प्रसन्नता से उछल पड़ते हैं तो कभी बुरे प्रदर्शन के कारण निराश हो जाते हैं । एक दिवसीय मैच देखने का अलग ही आनंद होता है क्योंकि इस प्रकार के मैच में हार-जीत का निर्णय जल्दी ही हो जाता है । क्रिकेट के मैच में कुछ भी निश्चित नहीं होता । आखिरी मिनट तक भी पता नहीं होता कि कौन – सो टीम विजयी होगी । कौन-सा खिलाड़ी कब आउट हो जाएगा या कब वह अपनी टीम को जितवा देगा इस बात का अंदेशा उसे स्वयं भी नहीं होता । भारत में अनेक खिलाड़ियों ने कई विश्व रिकार्ड बनाए है ।
सुनील ग्वास्कर, कपिल देव जैसे कई खिलाड़ियों ने भारत की शान मैं चार चाँद लगा दिए हैं । आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से हम भारतवासियों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं । क्रिकेट के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ते मोह को देखकर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी देश का सम्मान बनाए रखने के लिए जी-जान से अभ्यास करतें है ।
आज रणजी ट्रॉफी र ईरानी ट्रॉफी जैसे प्रतियोगिताएं तो होती ही है इसके साथ-साथ विश्व कप, एशिया कप, शारजाह कप आदि अनेक प्रतियोगिताएं पूइग? होती रहती हैं । .ये प्रतियोगिताएं न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी आयौजित कइा? जाती है । यह खेल टीम भावना, दृढ़ संकल्प र धैर्य, संयम तथा एकाग्रता का खेल है ।
हमारी क्रिकेट टीम को चाहिए कि वे हार जाने पर अपना संयम न खोए कभी-कभी हार के कारण या अन्य किसी कारण से दो टीमों के बीच तकरार पैदा हो जाती है । ऐसा नहीं होना चाहिए । मित्रता एवं भाईचारे की भावना बनाए रखनी चाहिए । तभी देश मे तथा विश्व में शांति कायम हो जाएगी ।
ज़रूर पढ़िए अन्य निबंध:
- Dussehra (Vijayadashami) essay in Hindi – विजयदशमी (दशहरा) निबंध
- Diwali (Deepawali) Essay in Hindi – दीवाली(दीपावली) पर निबंध
- भ्रष्टाचार की समस्या निबंध – Essay on Corruption in Hindi
- Pollution Essay in Hindi – प्रदूषण की समस्या पर निबंध
- सरदार ऊधम सिंह निबंध – Udham Singh Essay in Hindi
- कम्प्यूटर का महत्त्व निबंध – Computer Essay in Hindi
- भारत की राजधानी – दिल्ली पर निबंध | Essay on ‘Delhi’ in Hindi
- Dowry System Essay in Hindi – दहेज प्रथा निबंध
- Guru Gobind Singh Ji Essay – गुरु गोबिन्द सिंह जी निबंध
- Shri Guru Nanak Devi Ji Essay in Hindi – श्री गुरु नानक देव जी निबंध
- Independence Day Essay in Hindi – स्वतन्त्रता दिवस निबंध
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. इसके इलावा आप अपना कोई भी विचार हमसे comment के ज़रिये साँझा करना मत भूलिए. इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और रोमांचिक articles, tutorials, guides, quotes, thoughts, slogans, stories इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये.
Leave a Reply