नमस्कार, आपका HindiVidya.com पर हार्दिक स्वागत है. आशा है कि आपको हमारा यह blog बहुत बढ़िया लगा होगा. इस page पर आप हमारे बारे में जान सकते हैं.
HindiVidya.com का क्या लक्ष्य है?
हमारा लक्ष्य आपको बढ़िया से बढ़िया जानकारी हिन्दी में online उपलब्ध करवाना है.
HindiVidya.com पर कौन-कौन से topics cover किये जायेंगे?
जब मैं इस blog के लिए कोई domain name सोच रहा था तो मेरे मन में सिर्फ यही विचार था कि कोई ऐसा नाम सोचा जाये जिसमे हिंदी तो आता ही हो पर साथ में कोई ऐसा word जुड़े जिससे यह blog ऐसा बन जाये कि यहाँ हम किसी भी topic पर blog posts publish कर पायें. तो हमने इसका नाम HindiVidya.com रख दिया. मेरे कहने का अभिप्राय यहाँ पर ये है कि मैंने HindiVidya.com किसी particular topic के लिए नहीं बनाया बल्कि मैं अपने इस blog पर वो सारे topics को cover करूँगा जो readers के लिए useful होंगे.
अभी तो हमने बस ये blog शुरू ही किया है. जल्द ही हम और बहुत सारी जानकारी और experience के साथ इस page को update करेंगे.